
प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को ले कर कांग्रेस का 24 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव- अनुपम फ़िलिप
प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को ले कर कांग्रेस का 24 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव- अनुपम फ़िलिप
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर -सूरजपुर- प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी आगामी 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने जा रही है। राज्य में भाजपा की नई सरकार के गठन के बाद यह कांग्रेस का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन ने अपने वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंप दी है।
प्रदेश कॉंग्रेस के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता अनुपम फिलिप ने बताया कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था, प्रशासनिक उदासिनता और हत्या, बलात्कार,चाकूबाजी जैसे जघन्य अपराधों की बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में कॉंग्रेस यह प्रदर्शन करने जा रही है।विगत दिनों बलोदाबाजार में घटित आगजनी और खेती के मौसम में किसानों को हो रही खाद-बीज की कमी एवं अन्य किसानी समस्या इस प्रदर्शन के प्रभावी मुद्दे होंगे। बेरोज़गारी से शिक्षित युवा वर्ग और अनियंत्रित महंगाई से परिवार त्रस्त है।
प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता अनुपम फिलिप ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। साथ ही दिनांक 23 जुलाई को केंद्र सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है। ऐसे में 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर कॉंग्रेस सक्रियता से जुटी हुई है। सूरजपुर ज़िले से बड़ी संख्या में कॉंग्रेसजन विधानसभा घेराव के लिए राजधानी रायपुर जाएँगे।