छत्तीसगढ़सूरजपुर

विश्रामपुर की तीन बड़ी खबर एक नजर में पढ़ें पूरी खबर: रिपोर्टर गोपाल सिंह “विद्रोही”

गोपाल सिंह विद्रोही रिपोर्टर बिश्रामपुर

बिश्रामपुर – नगर में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकथाम के लिए विश्रामपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं जिससे लोगों से खूब सराहना मिल रही है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जानकारी के अनुसार नगर की मुख्य मार्गो में आए दिन दुर्घटना का मामला आने पर चिंतित व संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने विश्रामपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए कोई सार्थक उपाय ढूंढे। थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने आम लोगों से सुझाव लेकर विश्रामपुर भटगांव सड़क मार्ग में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने के लिए आरटीआई के समीप मोड़ पर ब्रेकर,गौरी शंकर मंदिर स्थित सड़क ब्रेकर बनवाया, सबसे ज्यादा दुर्घटना जोन बने महाराणा प्रताप चौक आने वाली सड़क की चारों तरफ जेब्रा गति अवरोधक का निर्माण किया इसी तरह दक्षिण हनुमान मंदिर के समीप स्थित ग्रामीण बैंक सड़क मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण मोटरसाइकिल खड़ी कर बैंकिंग कार्य निपटाने में लगे रहते थे जिस कारण मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल हो गया था थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने अपने मातहत आरक्षक अजय प्रताप सिंह राव , निक्कू पांडे के सहयोग से लाल मैदान में बाइक पार्किंग की व्यवस्था बनाएं ।जिससे हमेशा जाम रहने वाले मार्ग वाहनों से मुक्त हो गया। थाना प्रभारी के इस जनहित अभियान का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पार्षद अंशुल सिंह बाजेठा , जयप्रकाश यादव, संजीत यादव सहित धर्मेंद्र सिंह, प्रेम जीत सिंह आदि ने कहा कि 1 वर्ष से सड़क बनने के बाद से ही इस मार्ग पर दुर्घटनाएं के मामले में इजाफा हुई । हम लोगों ने संबंधित ठेकेदार व प्रशासन से गति अवरोधक बनाने की मांग करते आ रहे हैं परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया ।हम सबके मांग को थाना प्रभारी सुभाष कुजुर गंभीरता से लिया और यह पुनीत कार्य जनहित में बेहतरीन कार्य किया है जिसके लिए विश्रामपुर पुलिस धन्यवाद के पात्र है आज तक किसी थाना प्रभारी में चरणों की घटनाओं को निपटाने भेजें इस तरह का सार्थक व स्थायी कदम नहीं उठाया था

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बिश्रामपुर – नगर में कूड़ा करकट कचरा फैलाने वाले के खिलाफ नगर पंचायत बिश्रामपुर ने अपनाया सख्त रवैया। दो ठेकेदारों के खिलाफ 7000 रुपए जुर्माना लगाया
जानकारी के अनुसारशासन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के साथ साथ स्टार रेटिंग हेतु सफाई व्यवस्था को लेकर निकाय के सीएमओ के तेवर से सख्त नगर पंचायत बिश्रामपुर को अव्वल स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य धारण कर निकाय क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता दीदीओं के द्वारा डोर टू डोर कचड़े का कनेक्शन कार्य के साथ-साथ नियमित रूप से वार्ड की सफाई व्यवस्था निकाय के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से कराई जा रही है बार-बार वार्डों का निरीक्षण कार्य के दौरान एसईसीएल क्वार्टरों के मरम्मत कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाले सी एंड डी वेस्ट को ठेकेदारों द्वारा स्थल पर ही फैला कर छोड़ दिया जा रहा है जिसे हटाए जाने हेतु बार-बार सीएमओ द्वारा निर्देशित के उपरांत भी संबंधित ठेकेदारों वार्डों में पड़े मलबो एवं सीएनडी वेस्ट को नहीं उठाएंपाए जाने पर सीएमओ श्रीमती यूफ्रेसिया इक्का स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी नीतिश गुप्ता ,स्वच्छता प्रभारी श्री अरविंद यादव ,सहायक ग्रेड 2 राजेश कुशवाहा , परवेज खान एवं आकाश सिन्हा की संयुक्त टीम द्वारा वाडो में सफाई कार्य कराए जा रहे हैंइसी दौरान जगह जगह वालों ने क्वार्टर मरम्मत कार्य कर कूड़ा करकट फैलाने वाले ठेकेदार दिनेश कुमार कोरबा से5000 रू रफीक ब्रदर्स उड़ीसा से 2000 रू मरम्मत कार्य स्थल पर ही ठेकेदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई साथ ही वार्डों में एकत्रित सीएनडी बेस्ट एवं मलबों को तत्काल हटवाए जाने हेतु आदेशित किया नहीं हटवाए जाने की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों को खिलाफ अपराध दर्ज करवाने की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी

न्यूज़ रिपोर्टर: बिश्रामपुर -भाजपा के लोकप्रिय नेता अनूप सिन्हा को भाजपा मंडल भटगांव का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह सह प्रभारी बनाए गए है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने संगठन में मजबूती लाने के लिए जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा को भटगांव भाजपा मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है जबकि अशोक सिंह सह प्रभारी बनाए गए हैं

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!