
एक अगस्त से बिश्रामपुर में विद्यालयीन फुटबाल टीमों का आगाज !
एक अगस्त से बिश्रामपुर में विद्यालयीन फुटबाल टीमों का आगाज
तैयारियां पूर्ण, टीमों का भिडंत तिथि तय
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -सूरजपुर /-विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूरजपुर जिला अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का ऐकता स्टेडीयम बिश्रामपुर मे विद्यालय स्तरीय प्रोत्साहन कप फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारि पूर्ण की जा चुकी है ,यह प्रतियोगीता का आगाज आज 1अगस्त से होने होगा।
उक्त प्रतियोगिता में जिले भर की 12 से 16 टीम में भाग लेगी। प्रतियोगिता की तैयारी में जिले के खेल प्रेमी शशि नानु, अनुपम फिलिप, शजी उमर,एवम वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी राम बहादुर् लामा,प्रकाश कुर्रे, सुरेश, रूपेश, भूवन रजक, शनी स्वाई, पीयूष, रॉकी, लव, एवम अन्य फुटबॉल खिलाडी लगे हुए हैं l
यह जानकारी एस के स्वाइन बुन्नू जिला फुटबॉल संघ कार्य कर्ता एवम युवा समाजसेवी तथा क्रिकेट प्रेमी ने दी है l भाग लेने वाली क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किन किन टीमों के साथ कब कब मुकाबला होगी चार्ट को अवलोकन कर सकते है।