
8 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 2 व 3 सितंबर को थाना बेमेतरा, बेरला, नांदघाट, दाढी, परपोडी एवं चौकी देवरबीजा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 8 प्रकरणों में 8 आरोपियों सत्यनारायण बघेल उम्र 45 साल साकिन भोईनाभाठा, रामावतार कोशले उम्र 49 साल साकिन मोहरेंगा, छेदन भारती उम्र 53 साल साकिन हसदा थाना बेरला, अर्जुन आडिल उम्र 48 साल साकिन टेमरी थाना नांदघाट, समारू पाल उम्र 48 साल साकिन करमतरा थाना दाढी, चंद्रशेखर निषाद उम्र 24 साल साकिन परपोडी, डोमेश्वर देवांगन उम्र 42 साल साकिन परपोडी, यशवंत जांगडे उम्र 34 साल साकिन केशडबरी पुलिस चौकी देवरबीजा के विरूद्ध धारा 36 (च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।