
प्रधान पाठकों, पालको अभिभावकों का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कार्यशाला संपन्न
प्रधान पाठकों, पालको अभिभावकों का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कार्यशाला संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- प्रधान पाठकों, पालको ,अभिभावकों का आज कार्यशाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में किया गया
जानकारी के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक सूरजपुर सुश्री इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक सुश्री लीना कोसम के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय एवं जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रधान पाठकों ,पालको एवं अभिभावकों का जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर के सभाकक्ष में आज दिनांक 12 सितंबर 2022 को संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में प्रधान पाठक, पालक एवं अभिभावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक परियोजना परियोजना समन्वयक श्री शोभनाथ चौबे, वरिष्ठ व्याख्याता श्री अमर कुमार जैन ,विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीरामयश शर्मा, विश्रामपुर संकुल समन्वयक श्री गौरी शंकर पांडेय और मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में समावेशी शिक्षा के बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा सविस्तार चर्चा किया गया ,दिव्यांग बच्चों के संबंध में आने वाली बाधाओं के बारे में श्री प्रमोद कुमार टंडन एवं किशोर कुमार मुखर्जी बीआरपी समावेशी शिक्षा द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। सहायक परियोजना समन्वयक श्री चौबे द्वारा दिव्यांग बच्चों के समावेशन के बारे में बताया गया एवं सामान्य बच्चों के साथ उनमें किस प्रकार क्षमता का विकास हो इसके बारे में बताया गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह द्वारा कार्यक्रम में आए प्रधान पाठकों, पालको एवं अभिभावकों को संबोधित किया गया तथा उन्हें अपने दिव्यांग बच्चों को किस प्रकार रखना है, उनके साथ कैसा व्यवहार करना है इस विषय पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में कुल 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया।