
एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर “स्वावलंबन” संपन्न
एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर “स्वावलंबन” संपन्न
सूरजपुर/ शासकीय नवीन महाविद्यालय, बिश्रामपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर “स्वालंबन” का आयोजन किया गया था. इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को नवीन उद्योगों की स्थापना और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन देना था। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को औद्योगिक नीति, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता जायसवाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वरोजगार करने और अपने खुद के उद्यमों को शुरू करने के लिए प्रेरित किया। जय सिंह राज, सूरजपुर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक, ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा उद्यमों की स्थापना के लिए आवेदन की प्रक्रिया और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। प्रबंधक अवधेष कुषवाहा ने छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति, नवीन उद्योगों की स्थापना और विभागीय सुविधाओं और लायसेंसिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सत्यनारायण जायसवाल ने सफल उद्यमी के रूप में अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। पीएमएफएमई योजना के डीआरपी एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट हिमांशु अग्रवाल ने आयकर, पीएमएफएमई और जीएसटी के बारे में बताया छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-बिश्रामपुर के फील्ड आफिसर श्री शुभम सोनी ने ऋण हेतु बैंकिंग प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी गई ।
इस शिविर में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रियंका भगत, सहायक प्राध्यापक श्रीमती मृदुलता शर्मा, शैलेष सिंह, शषि शेखर कुमार, निषांत मिंज, अंकुष सिंह सिसोदिया, चंदन सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी और कर्मचारी सहित बहुत से महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। सहायक प्राध्यापक श्रीमती मनीषा तिर्की कार्यक्रम का संचालन करती हैं।