
कोरबा (प्रदेश ख़बर) :- हरदीबाजार भारतीय मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय शर्मा जी गुरुवार को अपने मित्र मंडली के साथ पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी के वरिष्ठ जनों से सौजन्य मुलाकात किये इस दौरान जानकारी मिला कि एक आदिवासी असहाय बेसहारा बेवा महिला जो मुक्ता धनवार पारा मोहल्ला निवासी हीराबाई धनवार हैं, जिसकी पति का स्वर्गवास हुए 7 वर्ष हो गया है निर्धन गरीब परिवार है जिनका घर मिट्टी का है और पॉलिथीन से ढका हुआ एक ही कमरा में गुजर बसर कर रहे है जिनको अभी तक प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है, और नही बिधवा पेंशन मिल रहा है, ऐसे समस्या को देखते हुए मित्र मंडली समाज सेवी संजय शर्मा के द्वारा उनके परिवार को सहायता प्रदान किये एवं उनकी सुपुत्री के शादी के लिए राशन सामग्री वस्त्र व आर्थिक मदद किए, उनके घर में दो बेटी एक बेटा है और कमाने वाला कोई नहीं है, ऐसे समस्या को देखते हुए संजय शर्मा जी ने ग्राम के सरपंच सचिव को ऐसे निर्धन परिवार की समस्या को दूर करने की बात समाज के बीच कही गई। संजय शर्मा मित्र मंडली उस परिवार का पूरा देखभाल करेगा ऐसा वचन संजय शर्मा जी द्वारा दिया गया और बिटिया को आशीर्वाद दिए इस अवसर पर भारतीय मजदूर असंगठित संघ के जिलाध्यक्ष अनिल पाटले, भारतीय जनता पार्टी मंडल भिलाई बाजार के मीडिया प्रभारी छत्रपाल राठौर, लक्ष्मी चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, संजय यादव, दशरथ दास महंत, विनोद ओगरे उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]