
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए स्वच्छता जागरूकता शिविर आयोजित
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मैनपाट विकासखण्ड में विशेष पिछड़ी जनजाति के स्वास्थ्य में सुधार तथा स्वच्छता के लिए गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य परीक्षण सह स्वच्छता जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत नर्मदापुर के आश्रित बस्ती लोयांगढाब में गुरुवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. अमित तिवारी तथा डॉ विशम्भर सिंह के द्वारा गांव में निवासरत कोरवा तथा मांझी जाति के कुल 95 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। जनजागरूकता के माध्यम से लोगों पोषक आहार खाने तथा साफ पानी पीने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बरसात के सीजन को देखते हुये पानी को छानकर पीने की समझाइश दी जा रही है।