
बालूमाथ को मिली बड़ी सफलता लाखों रुपए का डोडा जप्त। ड्रग्स माफियाओं पर प्रहार
Balumath Latehar
ब्यूरो बबलू खान झारखंड ब्यूरो अजय सिन्हा लातेहार बालूमाथ के साथ प्रदेश खबर *****/*****बालूमाथ पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों रुपए का डोडा जप्त।
पुलिस ने डोडा ट्रक और स्विफ्ट कार के साथ साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार
दस लाख का 1749.5 केजी डोडा जब्त
सभी गिरफ्तार व्यक्ति गया- बिहार राज्य के रहने वाले
बालूमाथ! बालूमाथ पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस ने लाखों रुपए का डोडा जप्त करने में सफलता पाई है पुलिस को यह बड़ी सफलता देर रात्रि को बारियातू के मुक्की के बलथरवाटाँड़ जंगल में सफलता मिली । इस मामले में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि बारियातू टीओपी प्रभारी कुबेर साव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुक्की जंगल पहुंचे वहां पर देखा कि दो गाड़ी देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक दूसरा स्विफ्ट डिजायर पड़ा हुआ है। शक होने पर वाहन के लाइट के सहारे आगे जाने लगे पुलिस को आगे आता देख वहां पर खड़े चार लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिए स्थिति को भाभते हुए दौड़ाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार लोगों में जय विक्रांत कुमार (डोभी), धर्मेंद्र कुमार दास (डोभी),मुकेश कुमार बाराचट्टी,सन्नी कुमार (डोभी), सभी जिला गया बिहार के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से डोडा (पोस्ते का फल) वजन 1749.5 किलोग्राम जप्त किया गया जिसकी अनुमानित राशि दस लाख रुपए बताई जाती है। गिरफ्तार सभी चार लोगों को कांड संख्या 124/21 दर्ज कर लातेहार जेल भेज दिया गया। बता दें कि बालूमाथ पुलिस के इस तरह के रवैया से अवैध पोस्ता तस्करों सहित अन्य अवैध कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है इस छापेमारी अभियान में बारियातू पीओपी प्रभारी कुबेर साव, बारियातू बीडीओ पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास,पु०अ०नि० धीरज कुमार,सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।