
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
Swachh Survekshan 2024 | छत्तीसगढ़ के 7 शहर स्वच्छता में अव्वल, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में शानदार प्रदर्शन करने पर छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकायों को 17 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जानें किन-किन शहरों को मिलेगा प्रेसीडेंट्स व मिनिस्टरियल अवॉर्ड।
छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकाय स्वच्छता में अव्वल, राष्ट्रपति देंगी पुरस्कार
नई दिल्ली में 17 जुलाई को होगा सम्मान समारोह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव रहेंगे उपस्थित
रायपुर, 16 जुलाई 2025 — स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 17 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित करेंगी। इनमें बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को प्रेसीडेंट्स अवॉर्ड, जबकि रायपुर को मिनिस्टरियल अवॉर्ड मिलेगा। इसके अलावा अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर को सुपर स्वच्छता लीग (SSL) की नई श्रेणी में चयनित किया गया है।
पुरस्कार उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव विभागीय अधिकारियों व नगरीय प्रतिनिधियों के साथ ग्रहण करेंगे।