
देवरबीजा पुलिस ने 4 जुआडियों से 7480 रु एवं तास किया जप्त
देवरबीजा पुलिस ने 4 जुआडियों से 7480 रु एवं तास किया जप्त
बेमेतरा – चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैसामुडा में 8 मार्च को तालाब पार के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैैं की सुचना पर चौकी देवरबीजा पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर जुआडियों को पकडे। जिसमें 1 प्रकरण दर्ज कर 4 जुआडियों जितेन्द्र ऊर्फ जित्तु घृतलहरे उम्र 32 साल साकिन सिरसा, भुपत साहू उम्र 35 साल साकिन बाबा सिंघौरी, प्रकाश वर्मा उम्र 30 साल साकिन तेन्दुभाठा थाना साजा, चौनू साहू उम्र 48 साल साकिन थैसामुडा चौकी देवरबीजा जिला के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 7480 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक योगेश अग्रवाल, प्रधान आरक्षक अशरफ खान, भागवत सिंह आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, रामेश्वर पटेल, प्रवीण वर्मा, डामन धीवर, छोटू राम टेंबुलकर, गजानन पटेल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।