
पूर्वमंत्री शिव कुमार डहरिया के उपस्थिति में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
रायपुर //जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों को धान खरीदी में हो रही अबेवस्था को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन विभिन्न ब्लॉकों में किया गया धरना प्रदर्शन में अभनपुर ब्लॉक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ,आरंग में मंदिर हसौद में पूर्व मंत्री शिवडहरिया,धरसीवा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो वर्मा,पूर्व विधायक अनीता शर्मा, बिरगांव में पंकज शर्मा,तिल्दा में देवा दास टंडन ने सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन में भाग लिए सभी ब्लॉकों में धान खरीदी में किसानों को हो रही दिक्कतों को दूर करने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और माग की गई जिस प्रकार टोकन की दिक्कत,धान की उठाव नहीं होने से धान खरीदी प्रभावित होने के कारण तत्काल उठाव की माग एवं 3100+117 एक बार में भुक्तान की माग को लेकर किया गया प्रदेश में किसानों में भारी आक्रोश है।