
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु जारी गाइडलाइन! .
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन! .
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें .
झारखंड सरकार के गृह एकारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने के तीर्थयात्रियों से किया अनुरोध
14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरणए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त प्रत्र के आलोक में झारखंड सरकार के गृह एकारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है ।
गाइडलाइन में श्रद्धालुओं को दिशा.निदेश
गाइडलाइन में श्रद्धालुओं को दिशा.निदेशों देते हुए एडवाजरी में कहा गया है कि महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड कर मेले की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और यात्रा से पूर्व निवास स्थान सुनिश्चित करें। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति हेल्थ चेकअप करायें उसके बाद ही यात्रा करें। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारक अपना कार्ड साथ में रखें ताकि आकस्मिक स्थिति में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज कराया जा सके। एडवाजरी में मेला क्षेत्र में स्नान एवं दर्शन हेतु निदेशित किया गया है कि गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें। धूम्रपान एवं नशीले पदार्थों का सेवन न करें। मच्छरों से बचाव हेतु रेपेलेंट साथ रखें। साथ ही हीटर एअलाव आदि का उपयोग टेंट के अदर न करें इससे आग लगने का खतरा हो सकता है।
किसी भी आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920एपुलिस हेल्पलाइन 112 एवं आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क कर सकते हैं ।












