
ग्राम पचीरा में विधि विधान से की गई कठौरी पूजा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -ग्राम पंचायत पचीरा में कठौरी पूजा का किया गया। उक्त आयोजन जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम पचीरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कठौरीपूजा का किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने वैशाख महीने के अंदर शनिवार के दिन ही कठौरी पूजापरंपरागत ढंग से करते आ रहे है। जिसमें सभी ग्रामवासी अपने अपने घर से मोरा एवं पैलामें धान लेकर महादेव स्थान पर पहुंचते हैं वहां पकरी पेड़ का विशाल वृक्ष है वहीं पर सभी ग्रामीण किसान उपस्थित होकर पूजा करते हैं स्थान पर धान को बोया जाता है और हलचलाया जाता है पूजा यह जाता है जिसमें यह परंपरा पूर्वजों से चलती आ रही है वरिष्ठ ग्राम वासियों के द्वारा विधि विधान से कठौरी पूजा करके धन-धान्य से पूरी पूर्ण होने की एवं अच्छा वर्षा होने के लिए यह पूजा किया जाता है बैगा अलख राम कुरुख अखड़ा बसंत इक्का सरपंच दिल भरन तिर्की भूतपूर्व सरपंच जीतराम राजाराम उपसरपंच रामेश्वर श्याम लाल यादव सीताराम जय प्रकाश यार धन हरिनंदन लाल बहादुर यादव सुरेंद्र पिंगल अजय सनी जय सिंह एवं सभी ग्रामवासी पूजा स्थान पर उपस्थित थे