छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : ​​​​​​​लगभग एक लाख रूपए के अवैध सागौन तथा बीजा चिरान की जप्ती

रायपुर : ​​​​​​​लगभग एक लाख रूपए के अवैध सागौन तथा बीजा चिरान की जप्ती

वनमण्डल धमतरी की छापामार कार्रवाई

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

वनमण्डल धमतरी के दुगली परिक्षेत्र के चारगांव में रोमलाल वल्द दुकालुराम के घर पर वन विभाग द्वारा आज 06 मार्च को निशान देही के आधार पर अचानक दबिश दी गई।  वनमण्डलाधिकारी धमतरी श्रीमती सतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा वहां जांच के दौरान श्री रोमलाल के घर से अवैध रूप से संग्रहित 2.150 घनमीटर सागौन, बीजा चिरान काष्ठ की जप्ती की कार्रवाई की गई। इसका अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख रूपए आंका गया है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

    इसके पहले नगरी परिक्षेत्र के विभागीय अमला द्वारा हाथियों पर निगरानी रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था, इस दौरान 5 मार्च को रात्रि में 2 बजे के आस-पास डोंगरडुला जबरा चौक पर 2 सायकल वालों से 5 नग सागौन चिरान सिलपट जब्त किया गया था। इनमें से एक राजू वल्द रोमलाल वट्टी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरे व्यक्ति कविलाल वल्द तेजु राम गोड़ ग्राम चारगांव के निशान देही पर रोमलाल के घर पर छापा मारकर उक्त वनोपज जब्त की गई। इसी व्यक्ति के निशान देही पर चारगांव से लगभग 4 कि.मी. अंदर जंगल में कक्ष क्रमांक 330, चारगांव बीट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे श्री जेठू राम कमार वल्द सुमर सिंग कमार साकिन खरका को समझा बुझाकर उनकी झोपड़ी उन्ही के द्वारा तोड़कर वन भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। इनमें संबंधित आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में वनमंडलाधिकारी धमतरी श्रीमति समाजदार ने मौके पर पहुँचकर सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया। कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी नगरी आलोक बाजपेयी, उप वनमंडलाधिकारी बिरगुड़ी हरीश पाण्डेय, परिक्षेत्र अधिकारी दुगली अनिल वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी नगरी जी. एस. परमार तथा मुधकर, संदीप सोम, पी. वर्मा, मो. रिजवान आदि वन कर्मचारी शामिल थे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!