
सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
पलामू मेदिनीनगर। आज सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार डाल्टनगंज के विभिन्न चौक चौराहों पर जैसे छः मुहान, कचहरी चौक, रेडमा चौक, एवं सादिक चौक पर डाल्टनगंज पलामू के वरीय पुलिस पदाधिकारी आईपीएस प्रशिक्षु ,शुक्ला, यातायात के प्रभारी समाल अहमद पुलिस उपाधीक्षक सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद तथा जिला परिवहन कार्यालय के विभिन्न कर्मचारी गड़ तथा यातायात के पुलिस कुर्मी एवं सहायक पुलिस के सदस्यों द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर जा कर विभिन्न गाड़ी चालकों कोजागरूक किया गया जो मोटरसाइकिल चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं किए थे या चार पहिया वाहनों के चालक जो सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उन्हें माला पहना कर समझाया गया और जो दो पहिया वाहन के चालक हेलमेट पहने थे उन्हें और चार पहिया वाहनों के चालक जो सीट बेल्ट पहने हुए थे उन्हें गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया है करीब 500 लोगों को गुलाब का फूल और 500 लोगों को माल देकर जागरूक किया गया इस अभियान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी एवं जिला सचिव श्री सानू सिद्दीकी जी तथा संत मरियम स्कूल के डायरेक्टर श्री अविनाश देवसर जी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और लोगों को जागरूक किए । आज एक पिकअप वाहन के चालक जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे जिनको रात में सादिक चौक के पास से पकड़ा गया था उनकी गाड़ी का चलन जिला परिवहन कार्यालय पलामू भेजा गया है। आज जिला परिवहन कार्यालय से 06 दोपहिया वाहन गाड़ियों का चालान फाइन राशि₹8000 आया तथा 02 दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ी के चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे उनका चलान फाइंड राशि₹12000 +12000= 24000 आया एवं 01 पिकअप सवारी गाड़ी के चालक जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे उनका चालान फाइंड राशि₹11000 आया , तथा एक ट्रक जो नो एंट्री में पकड़ा गया था उसका चालान फाइन राशि 6150 आया है। टोटल चालान फाइन राशि 49150 आया है।












