
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्कूल के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी दिनांक 9.1.2025 को सुबह 11:30 बजे बजे से नदी किनारे गिरवर स्कूल से प्रारंभ हो रहा है जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होकर गुजरेगा जिसमें आप सभी महानुभाव लोग सादर आमंत्रित हैं ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज गिरवर स्कूल के बच्चे एवं KG स्कूल की बच्चियों एवं दोनों स्कूल के शिक्षक , शिक्षिकाएं, करीब 300 बच्चे और बच्चिया मिलकर सम्मिलित हुए ।तथा जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी गण तथा , वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की की सचिव शर्मिला वर्मा कंचन गुप्ता राखी सोनी और शुभम बिहार, तथा यातायात के बहुत सारे पुलिस के जवान एवं सहायक पुलिस के जवान इस जागरूकता रैली में सम्मिलित हुए यह रैली गिरवर स्कूल से इस प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो तिनकोनिया से होते हुए सादिक चौक स्टेशन रोड कचहरी छः मुहान हॉस्पिटल चौक बाजार घड़ा पटी जिला स्कूल चौक पोस्ट ऑफिस शिवाजी मैदान में जाकर समाप्ति किया गया वहां पर सभी बच्चों को केक और पानी देकर कार्यक्रम की समाप्ति किया गया।












