
जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र से घिरे ग्राम लुल्ह, भुण्डा व बैजनपाठ में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल हुआ उपलब्ध
बिहरपुर/ 06 मार्च 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन व सतत् निगरानी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा क्रेडा विभाग के संयुक्त प्रयास व दृढ इच्छा शक्ति से जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र से घिरे ग्राम लुल्ह, भुण्डा व बैजनपाठ में क्रमशः दो.दो व एक सोलर पंप स्थापित कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
गौरतलब हैं कि यह ग्राम पहाड़ के ऊपर भूतल से लगभग 200 मीटर ऊपर बसा है, पहुंच विहिन ग्राम पहाड़ों से घिरा है, रास्ता नहीं है इसके बावजूद विभाग द्वारा कार्य पूर्ण कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह कार्य जल जीवन मिषन योजनांर्गत किया गया हैं, इसके साथ ही जिले में इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में 94 स्थानों पर सोलर स्थापना का कार्य प्रगतिरत है एवं 29 ग्रामों में शत प्रतिशत नल कनेक्षन हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]