
खूंटी रनिया थाना अंतर्गत ग्राम उलीहातू बायतु टोला में बीती रात लगभग 1:00 से 1:30 के बीच एक 75 वर्षीय महिला चंपू अपनों को एक जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला बताया जाता है कि उक्त महिला रात में शौच के लिए बाहर निकली थी महिला की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई महिला के पति का नाम स्वर्गीय दुखन टोपनो है
मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट खूंटी प्रदेश खबर