
राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला में मंत्री, राधाकृष्ण किशोर
राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला में मंत्री, राधाकृष्ण किशोर
पलामू : दिनांक:11/02/2025 को वित्त मंत्री, राधाकृष्ण किशोर ने पलामू के दुबियाखांड़ में आयोजित राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला में शामिल* होकर समाज के उत्थान और शिक्षा के महत्व पर संवाद किया। आदिवासी समाज की साक्षरता दर को बढ़ाना और हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर देना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माननीय मंत्री श्री चमरा लिंडा, मनिका विधायक श्री रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री श्री केएन त्रिपाठी, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।