
CG NEWS : यूनिसेफ के बाल संरक्षण विशेषज्ञ के द्वारा कराया गया संस्था का बैठक!
CG NEWS : यूनिसेफ के बाल संरक्षण विशेषज्ञ के द्वारा कराया गया संस्था का बैठक!
कांकेर। जिला में राज्य बाल संरक्षण विशेषज्ञ यूनिसेफ चेतना देसाई साथ ही यूनिसेफ सलाहकार स्नेहिल के द्वारा कराया गया संस्था का बैठक। बैठक में बाल संरक्षण विशेषज्ञ के द्वारा कहां गया कि सभी संस्था और स्वयंसेवक एक दूसरे के सहयोग से जिले में नया लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । आगे सभी साथ मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करें ताकि एक नये लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। साथ ही बाल विवाह रोकने के लिये शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के DOC वाजिद खान के द्वारा तारुण्य वार्ता के विषय में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक अमित बघेल ,कांकेर जिले के सभी संस्था के सदस्य साथ ही स्वयंसेवक व यूनिसेफ कांकेर के जिला समन्वयक अभिनय सिंह, रम्या कौशिक, दीपक गोजे उपस्थित रहे।