छत्तीसगढ़रायपुर

बेमेतरा : शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को लाभ पहुंचाएं : महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कृषि मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

बेमेतरा : शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को लाभ पहुंचाएं : महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कृषि मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रदेश के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, प्रदेश के कृषि पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज शनिवार को यहां जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं काबेहतर क्रियान्वयन हो आम लोगों को इसका लाभ मिले मुख्यमंत्री के ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ का सपना साकार हो सके।केबिनेट मंत्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवाअउ बाड़ी का ग्रामीण क्षेत्र मे बेहतर क्रियान्वयन हो ताकि इसकालाभ लोगों को मिले इस दिशा मे अधिकारी परस्पर ताल-मेलबनाकर काम करें। केबिनेट मंत्री द्वय ने बारी बारी से विभागवार प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमोंके क्रियान्वयन की जानकारी ली। कृषि मंत्री चौबे ने कहा किगौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करें और महिलास्व-सहायता समूह को गौठान की गतिविधियों से जोड़े जिससेसमूह आत्मनिर्भर हो सके। इस अवसर पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ,कलेक्टर शिव अनन्त तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ,अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान,जिला पंचायत सी ई ओ रीता यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
      कृषिमंत्री चौबे ने कृषि विभाग के उप संचालक से हालही मे जिले मे हुई बेमौसम बारिश के कारण रबी फसल केनुकसान के संबंध मे जानकारी ली अधिकरी ने बताया कि जिलेमे तेज बारिश नही हुई है, इस कारण फसल को नुकसान नही हुआ है। बारिश गेंहू के लिए लाभदायक है। कृषि मंत्री ने वैश्विकमहामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने केलिए जिले के स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन केलिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी मंत्री ने कहा कि संकटकी घड़ी मे स्वास्थ्य अमला जिसमें डाॅक्टर से लेकर वाहनचालक एवं वार्ड ब्वाय एवं भृत्य तक दिन रात मेहनत किये हैं वेबधाई के पात्र हैं। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ ने बताया किजिले मे गौठान निर्माण के 362 कार्य स्वीकृत हुए हैं इनमे 175कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। जिले के सभी चार विकासखण्डों मेएक-एक आदर्श गौठान भी तैयार किया गया है। जिले मे नालाबंधान के 254 कार्य पूर्ण कर लिये गये है। चारागाह विकास केकार्य जारी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जिले मे कुपोषणदूर करने के लिए रेडी-टू-ईट, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं कोगरम पौष्टिक भोजन के संबंध मे जानकारी ली। प्रभारी मंत्री एवंकृषि मंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कीवास्तविक एवं जरुरतमंद लोगों को किफायती चावल योजना कालाभ मिले और बीपीएल श्रेणी के लोग जिनका राशन कार्ड नहीबना है उसे तैयार करें। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गतसामाजिक सुरक्षा पंेशन योजना की राशि का समय परवितरण, दिव्यांग जनों को बैटरीयुक्त सायकल 100 नग औरआवश्यकता है, इस दिशा मे कार्य करें।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

     कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा एवं उद्यानिकी विभागबेमेतरा के सहयोग से जिले के सभी चार विकासखण्डों मे 10-10 नग बाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक मे किसानोंको विद्युत पम्प कनेक्शन के संबंध मे जानकारी ली गई।कलेक्टर तायल ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्परसमन्वय से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ लोगोंतक पहुंचायें। इसके अलावा बैठक मे जलसंसाधन, उद्योगविभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, लोकनिर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहकरिता, मछली पालन,आबकारी, खनिज अदि विभागों की समीक्षा की गई।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!