
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर किया नमन
वरिष्ठ पत्रकार मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
रायपुर, 31 मार्च 2025 – वरिष्ठ पत्रकार मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छत्तीसगढ़ में हिंदी और अंग्रेजी पत्रकारिता के विकास में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें याद किया गया। निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने समाज को जागरूक करने का कार्य किया। उनकी लेखनी सामाजिक सरोकारों और जनचेतना को समर्पित रही। उनका समर्पण और सिद्धांत आज भी नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी विरासत पत्रकारिता जगत में सशक्त और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रेरित करती रहेगी।