
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर खैरागढ़ में कांग्रेसियों ने किये विविध आयोजन*
*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर खैरागढ़ में कांग्रेसियों ने किये विविध आयोजन*
00 जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेसियों का हुआ समान
00 विचार संगोष्ठी में प्रतिनिधियों ने सत्ता व संगठन की गिनाई गई उपलब्धियां
00 सिविल अस्पताल परिसर पहुंचकर किया फलदार व छायादार पौधों का रोपण
*खैरागढ़* . जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर खैरागढ़ में विविध आयोजन संपन्न हुये. सर्वप्रथम सर्किट हाउस उद्यान परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी की अगुवाई में एकजुट कांग्रेसियों ने विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जहां जिला अध्यक्ष श्री कोठारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम की अगुवाई में समूचे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है वहीं प्रदेश के यशस्वी मुयमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा जनहित में लागू की गई सरकार की योजनाओं से वैश्विक महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ रही है. उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ विपरीत परिस्थितियों में भी मुयमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विकास के नये सोपान तय कर रहा है और आज विपरीत दौर में भी छत्तीसगढ़ का किसान व मजदूर वर्ग आर्थिक रूप से सबल हो रहा है वहीं उन्होंने कांग्रेस के समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से जनता के बीच जाने व उनकी समस्याओं के निदान के लिये जुट जाने की अपील की. संगोष्ठी को संबोधित करते हुये वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल ने लघुता से प्रभुता की ओर बढऩे की प्रेरणा दी. वरिष्ठ नेता पं.मिहिर झा ने बुजुर्ग कांग्रेस नेताओं के समान के लिये आभार व्यक्त किया वहीं प्रदेश कांग्रेस के सचिव निलेन्द्र शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुये युवा कांग्रेसियों को प्रेरक उद्बोधन दिये. इसी तारतय में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्रीद्वय सुनीलकांत पांडेय व पंकज बांधव ने कर्म ही धर्म की अवधारणा को परिभाषित करते हुये कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य करने प्रेरित किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, छुईखदान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशोदा वर्मा ने आयोजन के लिये बधाई देते हुये कांग्रेस संगठन व प्रदेश अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की. युवा वक्ता के रूप में नगर पालिका के अपराजय पार्षद मनराखन देवांगन ने युवाओं में जोश भरने वाला उद्बोधन दिया और पार्टी के कार्यकर्ताओं खासतौर पर युवाओं को प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने आव्हान किया. जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष वेदराम साहू ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. समारोह का संचालन करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे ने आयोजन के लिये सभी के प्रति आभार अभिव्यक्त किया.
*वरिष्ठ व बुजुर्ग कांग्रेसियों का हुआ समान*
आयोजित समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ व जीवन पर्यन्त कांग्रेस पार्टी के लिये सेवाएं देने वाले बुजुर्ग कांग्रेसियों को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समानित किया गया. सर्वप्रथम क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ताद्वय पं.मिहिर झा व मोतीलाल जंघेल को शॉल व श्रीफल भेंट कर समानित किया गया वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी कमलेश्वर वर्मा (लोधी), गोकुल चंदेल, श्रीमती मीरा गुलाब चोपड़ा, भुनेश्वर साहू, गैंदलाल कुर्रे, दिलीप शर्मा, खेदुराम साहू, श्रीमती सीता वर्मा व सालिक वर्मा को शॉल व श्रीफल भेंट कर पार्टी के प्रति उनके योगदान के लिये समारोहपूर्वक समानित किया गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, प्रदेश सचिव निलेन्द्र शर्मा, महामंत्रीद्वय सुनीलकांत पांडेय, पंकज बांधव, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, कमलेश्वर वर्मा, मिहिर झा, गोकुल चंदेल, भुनेश्वर साहू, दिलीप शर्मा, नपा के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मीरा गुलाब चोपड़ा, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती यशोदा वर्मा, वरिष्ठ नेता निलाबर वर्मा, मनराखन देवांगन, जिला प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, आकाशदीप सिंह गोल्डी, एल्डरमेन डॉ.किरण झा, सुरेन्द्र सिंह, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, दयालु वर्मा, नासिर मेमन, कांग्रेस नेता शिव वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, जिला महिला कांग्रेस महामंत्री नसिमा मेमन, शहर प्रवक्ता आशीष छाजेड़, गैंदलाल कुर्रे, वेदराम साहू, सूर्यकांत यादव, पूर्व महिला अध्यक्ष आरती यादव, सीता बाई वर्मा, शहर महिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी अग्रवाल, सेवादल अध्यक्ष कोमल वर्मा, मनोहर सेन, रतन सिंगी, राजा सोलंकी, दीपक देवांगन, देवकांत यदु, सोनू खान, महिला कांग्रेस से नेहा उके, लता प्रजापति, रेणुका सोनी, रेशमा सोलंकी सहित बड़ी संया में कांग्रेसी उपस्थित थे.
*सिविल अस्पताल परिसर में हुआ फलदार व छायादार पौधों का रोपण*
विचार संगोष्ठी व वरिष्ठ कांग्रेसियों के समान समारोह उपरांत सिविल अस्पताल परिसर में पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी की अगुवाई में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर फलदार व छायादार पौधों का वृहद रोपण किया. इस अवसर पर बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, मेडिकल ऑफिसर डॉ.पंकज वैष्णव, बीपीएम सतंजय ठाकुर व संजय श्रीवास्तव सहित चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित थे.
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..
?????????????