
सीतापुर: सड़क किनारे जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 11 हजार नकद व ताश की गड्डी की जब्त
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 3 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। 11,000 रुपये नकद व ताश की 52 पत्तियों की गड्डी जब्त। जानिए पूरी कार्रवाई का ब्यौरा।
सीतापुर: सड़क किनारे जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 11 हजार नकद व ताश की गड्डी की जब्त
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 3 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। 11,000 रुपये नकद व ताश की 52 पत्तियों की गड्डी जब्त। जानिए पूरी कार्रवाई का ब्यौरा।
सरगुजा (छत्तीसगढ़), 17 अप्रैल 2025 | थाना सीतापुर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सोनतराई कोठीपहाड़ इलाके में सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाते पकड़ा गया।
दिनांक 16 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सोनतराई कोठीपहाड़ में सड़क किनारे पेड़ के नीचे ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
-
पप्पू सोनी (35 वर्ष), निवासी – पुराना बस्ती, सीतापुर
-
अश्वनी दास (59 वर्ष), निवासी – सोनतराई मेन रोड, सीतापुर
-
इरफान खान (38 वर्ष), निवासी – सोनतराई, सीतापुर
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹11,000 नकद और ताश की 52 पत्तियों की गड्डी जब्त की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 148/25, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिवत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रघुराम भगत, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक मनोहर पैकरा, धनकेश्वर यादव, उमेश गुप्ता, सैनिक विनायक लकड़ा एवं रमेश अगरिया का विशेष योगदान रहा।
-
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई।
-
सड़क किनारे जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी।
-
₹11,000 नगद व ताश की गड्डी जब्त।
-
आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज।