
विश्रामपुर थानेदार का अनूठा एवं प्रशंसनीय पहल
*जनता के सहयोग से निर्मित पुलिस सहायता केंद्र एसपी ने किया जनता को समर्पित*
अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की नामक पुस्तिका का भी विमोचन
प्रदेश खबर विश्रामपुर -सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने नगर में जनता के सहयोग से निर्मित पुलिस सहायता केंद्र को जनता को समर्पित किया विश्रामपुर पुलिस के अनुपम कार्य को लोगों ने प्रशंसा की।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार विश्रामपुर नगर के मध्य स्थित पुराने खंडहर नुमा पुलिस थाना भवन को विश्रामपुर पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुजुर के अथक प्रयास व आम जनता के सहयोग से नवीन एवं सुंदर आकर्षक भवन का निर्माण किया गया।इस भवन में भव्य गरिमामयी समारोह आयोजित कर न केवल पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण किया गया अपितु क्षेत्र की प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित भी सूरजपुर जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने किया । इस आयोजन में नगर के समस्त गणमान्य नागरिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बीना किसी शासकीय मद के सहयोग से निर्मित पुलिस सहायता केंद्र संभवत प्रदेश में पहला पुलिस सहायता केंद्र होगा जो युवा थाना प्रभारी सुभाष कुजूर की पहल पर जनता ने निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया ।समारोह के मुख्यआतिथ्य मंच को सुशोभित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने पुलिसकर्मियों एवं आम जनता की अनूठी पहल कि मुरीद होते हुए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह से आप सब समाज में सक्रिय रहे तो पुलिस किसी भी अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने में पीछे नहीं रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ” अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” नामक पुस्तिका का इस मंच से विमोचन किया जा रहा है इस पुस्तिका को प्रत्येक महिलाओं को पढ़ना चाहिए ।इस पुस्तिका में महिलाओं के प्रति अपराध से संबंधित कानून की विस्तृत जानकारियां हैं। एसपी ने महिलाओं को सृष्टि की जननी बताते हुए कहा कि सृष्टि के प्रत्येक प्राणी की जननी स्त्री ही है। प्रत्येक पुरुष को स्त्री की सम्मान करने के लिए आगे आना चाहिए।
इस समारोह का अध्यक्षता कर रहे एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्यानंद झा ने कहा कि बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर की पहल एवं जनता की सहयोग का यह अनुपम उदाहरण है ।जो कल तक खंडहर यह भवन था आज खूबसूरती का एक मिसाल साबित हुआ है। हमसे जो सहयोग इस सहायता केंद्र के विकास के लिए बनेगा हम करेंगे। महाप्रबंधक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप है तो सृष्टि है। आप विभिन्न रूपों में समाज की विकास की गति देने में कहीं से पीछे नहीं आगे है ।हम आपके आभारी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शिव भजन मरावी ,जिला जेल संदर्शक दुर्गा शंकर दीक्षित, अपर कलेक्टर एम एस मोटवानी ,वरिष्ठ भाजपा नेता चरण सिंह अग्रवाल, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीप्ति स्वाई ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इस्माइल खान ने विश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर के इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर थाना क्षेत्र में शांति बहाली के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं इसके लिए थाना प्रभारी का यह प्रयास एक प्रमुख उपाय है। मंचासीन अतिथियों में नगर पंचायत बिश्रामपुर के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ,वर्तमान अध्यक्ष आशीष यादव, एडिशनल एसपी हरीश राठौर ,सीएसपी जेपी भारतेंदु, भगवती राजवाड़ा ,गोपाल सिंह विद्रोही ,इस्माइल खान, रमेश दनोदिया , खाजान चंद जिंदल ,राजू सिंह , सी एम ओ यूफ्रेसिया एक्का, नायब तहसीलदार अंकिता तिवारी आदि को बारी बारी से विश्रामपुरथाना प्रभारी सुभाष कुजुर, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी सूरजपुर कोतवाली बसंत खलखो, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केवट ,चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी ,जिला यातायात प्रभारी आरपी राय ,सहायक उपनिरीक्षक उमेश सिंह ,प्रधान आरक्षक विकास सिंह, अविनाश सिंह आदि ने बारी बारी से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया मंच का संचालन बस्ता मुक्त विद्यालय के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने अपने विशेष अंदाज में की
* *प्रतिभाशाली मातृशक्ति को किया गया सम्मान*
सी एम ओ श्रीमती यूफ्रेसिया एक्का, सीएस डॉक्टर शशि तिर्की, दीप्ति स्वाइ, पार्षद भावना सिंह ,मालती तिग्गा, उर्मिला केरकेट्टा ,रोशनी पटेल, किरण पटेल ,प्रियंका सिंह, कृति दुबे, सरपंच बिमला देवी, मधु जैन, भागवती रजवाड़े, स्वच्छता कर्मी वयोवृद्ध सहोदरी देवी ,पार्षद सूरजपुर नगर पालिका के महिला पार्षद श्रीमती पुष्पालता साहू ,राधामुनि सिंह, मंजू गोयल, संजू सोनी ,पुष्प लता साहू, कुसुमलता राजवाड़े,सहित सोनिया मंसूरी ,शांति राजवाड़े, सबीना मंसूरी रोशनी पटेल आदि प्रतिभाशाली मातृशक्ति को एसपी राजेश कुकरेजा ने सम्मानित किया
*थानाप्रभारी एवं आरक्षकों को सम्मान करने की होड़ लगी*
थाना प्रभारी सुभाष कूजुर,प्रधान आरक्षक आनंद सिंह ,आरक्षक अजय प्रताप राव ,अखिलेश पांडे ,बिहारी पांडे को इस पहल से प्रभावित अनुपम फिलिप, नरेंद्र जैन ,धर्मेंद्र सिंह, सुशील जैन , प्रेमजीत सिंह, राजेश जैन आदि नागरिकों ने नगद सहित उपहार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया तो वही पुलिस अधीक्षक ने इन पुलिसकर्मियों को विशेष तौर से सम्मानित एवं शबासी दी तो वही पुलिस परिवार ने भी इस पूरे भवन निर्माण में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले युवा ठेकेदार पप्पू सिंह को पुलिस परिवार की ओर से सम्मानित किया गया ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]