
बिश्रामपुर- नगर से सटे ग्राम कुरुवां में कल प्रोत्साहन कप ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया । जिसमे फाइनल मैच वीरपुर और गांगीकोट के मध्य खेला गया। वीरपुर ने गांगीकोट को 2-0 से परास्त कर दिया । टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लिया । टूर्नामेंट में बेस्ट गोल कीपर मधुसूदन बेस्ट, डिफेंडर निगम राजवाड़े ,बेस्ट स्ट्राइकर जयसिंह चुना गया ।प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए और शील्ड ,द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपए और शील्ड से पुरष्कृत किया गया । बतौर मुख्यातिथि आसंदी से युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनुपम फिलीप द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपार संभावनाएं सहित खेल से शारीरिक एवम मानसिक क्षमता का होता है विकास । विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र राजवाडे,सुरेंद्र राजवाडे,पुनेश्वर सिंह,रौशन गुप्ता,दुर्गा गुप्ता, सहित कार्यक्रम की अध्यक्ष कामता प्रताप सिंह द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से तन मन रहता है। स्वस्थ,लक्ष्य को प्राप्त करने खेल एक सफल माध्यम है। प्रोत्साहन कप फ़ुटबॉल आयोजन समिति के अध्यक्ष जाकेश राजवाडे ने कहा कि खेल सामूहिक प्रयास सें किया गया कार्य सदैव पूर्ण होता है । बेहतर स्वास्थ्य और लक्ष्य के प्राप्ति के लिए सबसे सशक्त माध्यम है। । आयोजन में बतौर अतिथि अरविंद नेताम,नंदलाल राजवाडे,रंगल कुजूर,ताराचंद राजवाडे,सोहित सिंह,बली सिह,तुलेश्वर राजवाड़े,देवनारायण राजवाडे,सहित आयोजन समिति के मिथलेश राजवाडे,गजेंद्र सिंह,अजय राजवाडे,अनिल राजवाडे,दिनेश रवि,चेतन राजवाडे,मनोज रवि,त्रिराजवाडे,नरेंद्र राजवाडे,दलपेश राजवाड़े,नोहर साय, नुमेश्वर राजवाड़े,सुरेंद्र राजवाड़े आदि प्रमुख लोग सक्रिय थे ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]