
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा: अंबिकापुर में जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न
अंबिकापुर में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। 18 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा का मूल मंत्र अपनाने का संदेश दिया।
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न
अंबिकापुर। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनज़र जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पायल सिंह तोमर, वरिष्ठ पार्षद एवं समाजसेवी करता राम गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा उपस्थित रहे। मंच पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशीष मिश्रा, चिराग वेलफेयर के सामाजिक कार्यकर्ता मंगल पांडेय, यातायात प्रभारी अभय तिवारी और एपीओ (RAMS) सुनील तिवारी भी शामिल हुए।
निर्णायक मंडल में अभय तिवारी, करता राम गुप्ता, मंगल पांडेय, सुनील तिवारी, हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ा दमाली की प्राचार्य सुश्री मंजू और हायर सेकेंडरी स्कूल परसा की व्याख्याता श्रीमती अनिता विश्वकर्मा शामिल रहीं।
अतिथियों का संदेश
दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि श्रीमती निरुपा सिंह ने कहा कि “अपनी सुरक्षा स्वयं करना ही सबसे बड़ी जागरूकता है। युवा यदि चाहें तो समाज का रूप बदल सकते हैं।”
श्रीमती पायल सिंह तोमर ने कहा कि “विद्यालय की तरह यदि हम यातायात में भी अनुशासन रखें तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।”
करता राम गुप्ता ने यातायात नियमों की जानकारी और पालन को अनिवार्य बताया, वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि “सच्ची जागरूकता वही है, जब हम ज्ञान को जीवन में अमल में लाएं।”
जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने युवाओं को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की नसीहत दी।
उत्साहजनक सहभागिता
इस प्रतियोगिता में जिले के सातों विकासखंडों से कुल 18 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। लखनपुर से 1, उदयपुर से 2 तथा अंबिकापुर, सीतापुर, मैनपाट, बतौली और लुंड्रा से 3-3 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मंच पर अपने तर्क रखे। पक्ष और विपक्ष दोनों ही पक्षों के प्रतिभागियों ने सशक्त एवं प्रभावी तर्क प्रस्तुत कर प्रतियोगिता को रोचक बना दिया।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे के ओजस्वी उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा का मूलमंत्र मानकर इसे जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता का संचालन जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने किया।