
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
सूरजपुर में धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन | प्रशासन ने की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
सूरजपुर छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ गणेश जी का विसर्जन किया गया। छट घाट पर कलेक्टर और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 150 जवानों व SDRF टीमों की तैनाती रही।
सूरजपुर में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ गणेश जी का विसर्जन
सूरजपुर, छत्तीसगढ़।जिले में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धार्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के बीच किया गया। छट घाट पर जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की थी। कलेक्टर एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने देर शाम घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
विभिन्न गणेश पंडालों से निकली शोभायात्राएँ ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच छट घाट पहुँचीं। पूरे शहर में भक्ति का माहौल रहा। विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 150 जवानों की तैनाती की, साथ ही एसडीआरएफ और आरक्षित बल की टीमें भी मुस्तैद रहीं। प्रशासन की सख़्त निगरानी के चलते पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।