
प्रयास आवासीय विद्यालय : कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु चौथी प्रतीक्षा सूची जारी, 12-13 सितम्बर को काउंसलिंग
प्रयास आवासीय विद्यालय राजनांदगांव, बलरामपुर और बिलासपुर में कक्षा 9वीं प्रवेश के लिए चौथी प्रतीक्षा सूची जारी। 12 सितम्बर को ST, PVTG, SC वर्गों की और 13 सितम्बर को OBC, सामान्य व अल्पसंख्यक वर्ग की काउंसलिंग रायपुर में आयोजित होगी।
प्रयास आवासीय विद्यालयों में 9वीं प्रवेश हेतु चौथी प्रतीक्षा सूची जारी
12 व 13 सितम्बर को वर्गवार काउंसलिंग आयोजित
कोरबा, 10 सितम्बर 2025
प्रयास आवासीय विद्यालय जिला राजनांदगांव, बलरामपुर एवं बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा की चतुर्थ प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत वर्गवार काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है।
-
12 सितम्बर 2025 – अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) एवं अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के विद्यार्थियों की काउंसलिंग।
-
13 सितम्बर 2025 – अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), सामान्य (General) एवं अल्पसंख्यक (Minority) वर्ग के विद्यार्थियों की काउंसलिंग।
काउंसलिंग स्थल:
📍 प्रयास आवासीय विद्यालय, सड्डू उरकुरा मार्ग, वीआईपी कॉलोनी के सामने, रायपुर।
⏰ समय – सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
आवश्यक दस्तावेज
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे:
-
प्रवेश पत्र
-
सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र
-
वर्ष 2024-25 में कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
-
नक्सल प्रभावित क्षेत्र से संबंधित विद्यार्थियों हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र
-
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र
-
सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र
-
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (02 नग)
चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची ऑनलाइन देखी जा सकती है:
🌐 https://eklavya.cg.nic.in