
नशीले इंजेक्शन खपाने ग्राहक का इंतजार करते युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा
नशीले इंजेक्शन खपाने ग्राहक का इंतजार करते युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- नशीली इंजेक्शन बेचने ग्राहक इं का तजार कर रहा है युवक को करंजी पुलिस ने धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को चौकी करंजी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खरसुरा ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर चौकी करंजी की पुलिस ने ग्राम खरसुरा में घेराबंदी कर मंसूर अंसारी पिता महरूम अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी दतिमा चौकी करंजी को धर दबोचा ।आरोपी के पास से लेजेसिक इंजेक्शन 12 नग, एविल इंजेक्शन 12 नग व 5 नग सिरिंज जप्त की गई जिसकी बाजारू कीमत करीब 12 हजार रूपये है। मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी लव कुमार पांडेय, एएसआई मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, सुनील भारती, आरक्षक राजकुमार सिंह, इमरान खान, सत्य नारायण सिंह, मनोज सिंदार, नितेश मिश्रा, चंद्रप्रकाश पाल व सैनिक प्रदीप गुप्ता सक्रिय भूमिका रही।