
DU चुनाव में सरगुजा NSUI की बड़ी भागीदारी, केशव महाविद्यालय में संभाला प्रचार अभियान
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में सरगुजा NSUI टीम ने जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में केशव महाविद्यालय में मोर्चा संभाला। लगभग 2000 छात्र मतदाताओं तक वन-टू-वन संवाद के जरिए NSUI प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाया जा रहा है।
DU चुनाव में सरगुजा NSUI की सक्रिय भागीदारी, केशव महाविद्यालय में संभाली प्रचार की जिम्मेदारी
अम्बिकापुर/दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election) में सरगुजा NSUI टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में सरगुजा NSUI के कार्यकर्ताओं ने केशव महाविद्यालय में NSUI प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय प्रचार अभियान शुरू किया है।
प्रतिष्ठित DU चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे देशभर से NSUI कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हुए हैं। इसी क्रम में सरगुजा जिले से भी NSUI की टीम प्रचार में जुटी हुई है। संगठन ने सरगुजा NSUI कार्यकर्ताओं को पीतमपुर क्षेत्र के केशव महाविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां लगभग 2000 छात्र मतदाता हैं।
पिछले एक सप्ताह से सरगुजा NSUI टीम वन-टू-वन संवाद कर छात्रों को NSUI उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। प्रचार अभियान में छात्र मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि—
“NSUI ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों के अधिकारों और उनकी वास्तविक आवश्यकताओं के लिए मजबूती से संघर्ष करता है। चुनाव में विजय के बाद छात्र हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।”
इस चुनावी अभियान में सरगुजा NSUI से विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, आकाश यादव, धीरज गुप्ता, अंकित जायसवाल, गौतम गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, अभिषेक सोनी और संजर नवाज सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।