
बिलासपुर पुलिस का ‘आओ संवारे कल अपना’ अभियान : युवाओं को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण, 73 विद्यार्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह (IPS) की पहल पर चेतना अभियान के अंतर्गत ‘आओ संवारे कल अपना’ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें युवाओं को मुफ्त कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम बैच में 73 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया।
आओ संवारे कल अपना अभियान : युवाओं को मिल रहा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) की पहल पर चेतना अभियान के अंतर्गत “आओ संवारे कल अपना” कार्यक्रम के तहत युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ आज एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शहर के युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वावलंबन से जोड़ना है।
प्रशिक्षण केंद्र
प्रशिक्षण का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला के निकट यूनिवर्सल बिल्डिंग में किया जा रहा है। तकनीकी सहयोग जीवधर्णी फाउंडेशन (अध्यक्ष श्री विकास वर्मा) द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 73 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
युवाओं को कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण
विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट
युवाओं को रोजगार से जोड़ना
भविष्य निर्माण की दिशा में अग्रसर करना
चेतना अभियान की उपलब्धियां
जून 2024 से अब तक बिलासपुर पुलिस द्वारा चेतना – अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर मुहिम के तहत—
यातायात जागरूकता
साइबर अपराध रोकथाम
महिला एवं बाल सुरक्षा
संगठित अपराध एवं नशा मुक्ति अभियान
वरिष्ठ जनों हेतु सियान चेतना
बच्चों व युवाओं हेतु आओ संवारे कल अपना
जैसे अनेक सामाजिक व जनजागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाए जा चुके हैं।
महत्व
आओ संवारे कल अपना के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम बिलासपुर के युवाओं के कौशल विकास, रोजगार और उज्ज्वल भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।