
बलरामपुर में वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत, आंधी-तूफान से बिजली व यातायात बाधित
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम बनापति में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं लुर्गी में पेड़ गिरने से मुख्य सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और बिजली खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और मुआवजे की मांग की है।
बलरामपुर में वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत, आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित
बलरामपुर। जिले के ग्राम बनापति, पुलिस चौकी विजयनगर क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दुखद हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, ग्राम बनापति निवासी शिवकुमार पिता धनराज अपने गाय-बैल को चारा कर घर के पास पेड़ के नीचे बांधे हुए थे। इस दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और आंधी-तूफान के बीच तेज गर्जना व आकाशीय बिजली गिरने से तीनों मवेशी मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।
हादसे में बिजली का पोल खंभा भी टूट गया तथा बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
लुर्गी में पेड़ गिरने से घंटों बाधित रहा यातायात
इसी आंधी-तूफान की वजह से रामानुजगंज से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम लुर्गी में मुख्य सड़क पर लिप्टिस का पेड़ गिर गया। घटना से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और आवागमन कई घंटों तक प्रभावित रहा। पेड़ के गिरने से बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
मृत मवेशियों के पास खड़ा दिखा मालिक
हृदय विदारक दृश्य यह रहा कि हादसे के बाद मृत पड़े मवेशियों के पास मालिक खड़ा होकर उन्हें देखता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक मौसम बदलने से लोग दहशत में आ गए थे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने तथा क्षतिग्रस्त बिजली व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।