
Maharani 4 Trailer Out: रानी भारती अब दिल्ली की सियासत में, 7 नवंबर से शुरू होगी जंग
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ‘महारानी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार रानी भारती यानी हुमा कुरैशी बिहार की राजनीति से निकलकर दिल्ली की सत्ता में कदम रख रही हैं। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अमित सियाल, विनीत कुमार और विपिन शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। सीरीज 7 नवंबर से स्ट्रीम होगी।
Maharani 4 Trailer Out : रानी भारती की सियासत अब बिहार से दिल्ली तक, 7 नवंबर से धमाल मचाएगी सीरीज
दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (SonyLIV) पर जल्द आने वाली बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘महारानी 4’ (Maharani 4) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार कहानी बिहार की सीमाओं को पार कर दिल्ली की सत्ता के गलियारों में गूंज रही है। सीरीज की मुख्य किरदार हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) यानी रानी भारती अब राष्ट्रीय राजनीति में अपना दबदबा कायम करने की तैयारी में हैं।
ट्रेलर में रानी कहती हैं — “अगर आपने हमारे दुश्मन से हाथ मिलाया, तो सिंहासन खींच लेंगे आपका.”
यह डायलॉग आने वाले सीजन के राजनीतिक टकराव और सत्ता संघर्ष की गहराई को दर्शाता है।
निर्देशक सुभाष कपूर ने इस बार भी सीरीज को अपने खास व्यंग्य, राजनीतिक तंज और तीखे संवादों से सजाया है। उनके निर्देशन में बनी यह सीरीज सत्ता, भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की जमीनी सच्चाई को बेहद प्रभावशाली तरीके से पेश करती है।
सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, कनी कुसरुती, विपिन शर्मा, विनीत कुमार और प्रमोद पाठक जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है। विशेष रूप से अमित सियाल का राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में अभिनय इस सीजन की रीढ़ साबित हो रहा है।
सोनी लिव ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा –
“शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौटी! रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार. महारानी 4, 7 नवंबर से सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग.”
‘महारानी 4’ का यह नया अध्याय सत्ता के खेल, राजनीति के दोहरे चेहरे और महिला नेतृत्व की ताकत को दर्शाता है। बिहार चुनाव की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज 14 नवंबर को होने वाले काल्पनिक चुनाव परिणामों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।