
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिला अपराधों और माफिया पर कसी लगाम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला अपराध, ड्रग और जमीन माफिया पर भी जताई चिंता। पुलिस से नई रणनीति अपनाने को कहा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला अपराध, ड्रग और जमीन माफिया पर भी जताई चिंता। पुलिस से नई रणनीति अपनाने को कहा।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बढ़ते मामलों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर विदेशी घुसपैठियों को ठिकाना नहीं मिलना चाहिए।
सीएम ने कहा, “बांग्लादेशी घुसपैठियों को ढूंढकर जेल भेजो। इन्हें प्रदेश में रहने की अनुमति नहीं है। ये लोग बस्तियों में छिपकर रहने लगते हैं, इसलिए इन पर कड़ी नजर रखी जाए।”
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कलेक्टर-कमिश्नर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसी भी जिले में ऐसे लोगों को पहचानकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
महिला अपराधों पर सीएम की सख्ती
बैठक में सीएम यादव ने महिला अपराधों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई मामलों में महिलाएं लंबे समय तक लापता रहती हैं, लेकिन जब ऑनलाइन समीक्षा बैठक होती है, तो उसी शाम में गुमशुदा महिला मिल जाती है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
बढ़ते अपराधों पर नई रणनीति की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ड्रग माफिया, जमीन माफिया और संगठित अपराध तेजी से पनप रहे हैं। ऐसे में केवल पारंपरिक पुलिसिंग से काम नहीं चलेगा। एसपी और थानेदार स्तर पर नई रणनीतियां बनाकर अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाए।
बस्तियों में अपराधियों का नेटवर्क सक्रिय
सीएम ने यह भी कहा कि कई अपराधी संकरी गलियों और झुग्गी बस्तियों में अपना नेटवर्क बना लेते हैं, जहां पुलिस भी जाने से कतराती है। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी बस्तियों को चिन्हित कर नियमित निगरानी रखी जाए और वहां पुलिस की सख्त मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।