
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सूरजपुर एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा को दी गई विदाई
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/ सूरजपुर/ आज27 जुलाई 2021को विगत दिनों राज्य से पत्र जारी करते हुए सूरजपुर अनुभाग के एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा का स्थानान्तरण गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही किया गया है जिन्हे आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, एसपी श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव एवं सभी विभाग के अधिकारियो की उपस्थिति में सम्मान कर विदाई दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने उनके प्रभावी कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने कार्य के दौरान सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर डाॅ. सिंह के द्वारा एक आदेश जारी कर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, वर्तमान डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को नवीन पदस्थापना स्थल जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के लिए भारमुक्त कर दिया गया है। श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, वर्तमान डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी (रा.), अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर अपना सम्पूर्ण प्रभार श्री उत्तम प्रसाद रजक, डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर को सौंपकर भारमुक्त होंगे।