
रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर हंगामा मचने के बाद आखिरकार रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए बयान पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैंने भावावेश में मीडिया में कथन जारी किया था. उन्होंने कहा कि मेरे कथन से किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाये गये आरोप सही नहीं है. उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह असत्य है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पत सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भावावेश में कहे गये कथन को वापस लिया है. गृहमंत्री ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है. मैं टीएस सिंहदेव से भी बात करूँगा, वो सदन में आएंगे.
उन्होंने कहा कि ये सदन राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करता है. सदन में बाक़ी मुद्दों पर भी चर्चा ज़रूरी है. आसंदी ने इस समस्या को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाई उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिन कारणों से जैसी भी परिस्थिति बनी उन कारणों पर अब मैं नहीं जाना चाहता. सदन की उच्च परम्परा बनी रहे.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म हो गई है। उन्होंने बयान दिया है कि अब ये विवाद खत्म हो गया है। मामले का पटाक्षेप हो गया है। अब हमें साथ मिलकर अन्य विषयों पर काम करना होगा। ये बहस अब खत्म हो गई है। वहीं बृहस्पत सिंह ने सदन में अपने बयान पर खेद जताया। वहीं सीएम बघेल ने भी बयान दिया था कि सदन उच्च परंपराओं से चलता है। बृहस्पत सिंह की प्रशंसा करता हूं।
भावावेश में आकर उन्होंने जो कहा था। उस पर सदन में अपनी स्थिति स्पष्ट की है। पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित सभी ने इस गतिरोध को खत्म करने में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने सभी का धन्यवाद भी किया। स्पीकर ने कहा कि आपके सबसे सहयोग से छत्तीसगढ़ की गरिमा में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बृहस्पत सिंह, गृहमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री की इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की प्रसंशा की।