
अंबिकापुर सरगुजा के उमेश कुमार पांडेय को मिली पीएचडी उपाधि
अंबिकापुर सरगुजा के उमेश कुमार पांडेय को मिली पीएचडी उपाधि
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी व ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पांडेय के पुत्र उमेश कुमार पांडेय अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ के द्वारा मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर से जारी अधिसूचना के आधार पर पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया।
ये इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से एमसीए, डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर से एमफिल, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से बीएससी, पीजीडीसीए व एमए अर्थशास्त्र का अध्ययन किए हैं । साथ ही विगत 10 वर्षों से शैक्षणिक गतिविधियों में कई महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत रहे हैं ।
ये सूचना तकनीकी क्षेत्रों में विशेष अभिरुचि व ज्ञान रखते हैं वर्तमान में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में जनभागीदारी प्राध्यापक के रूप में कंप्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत हैं। इन्होंने अपना शोध पत्र व शोध कार्य डॉक्टर स्नेहलता बर्डे प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के मार्गदर्शन में व सुपरविजन में संपन्न किया साथ ही इनका शोध कार्य क्षेत्र सामाजिक सुरक्षा व विगत वर्षों में बढ़ते अपराधिक मामलों के कारकों का अध्ययन के साथ ऑनलाइन मॉडल स्थापना से संबंधित अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमें सुविधाओं को नियंत्रित किया जा सकता है।
शोध कार्य के दौरान इनके द्वारा 5 अंतर्राष्ट्रीय जनरल में शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया साथ ही अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान मालाओं में शोध पत्रों की प्रस्तुति भी की गयी । इस उपलब्धि के लिए मांँ महामाया की कृपा वह आशीर्वाद के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस व पीएचडी विभाग मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर, अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ पत्नी आशा उमेश पांडेय के समर्पण व प्रेरणा के साथ-साथ सभी शोधार्थियों के प्रति आभार प्रेषित किया।
इस आशय की जानकारी मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के द्वारा उचित माध्यम से भारतवर्ष के कई शैक्षिक संस्थानों को प्रेषित किया गया है। इन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी विद्यार्थियों शोधार्थियों व छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए क्या संदेश दिया की सतत् प्रयास व मेहनत से सफलता की प्राप्ति की जा सकती है असफलताओं से हारना नहीं चाहिये वरन हर समय प्रेरणा लेते रहना चाहिए।