
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
अवकाश के दिन भी लिए जाएंगे आवेदन
अवकाश के दिन भी लिए जाएंगे आवेदन
प्रभा सिंह यादव /ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अपर कलेक्टर ए.एल.धु्रव ने बताया है कि जिले में तहसीलों में ली जा रही चिटफंड कंपनियों से संबंधित निवेशकों के आवेदन मोहर्रम के अवकाश 20 अगस्त को भी लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसीलों के अतिरिक्त जिला कार्यालय में भी चिटफंड संबंधी आवेदन 20 अगस्त तक लिए जाएंगे। उन्होंने अपर कलेक्टर कार्यालय के न्यायालय कक्ष में आवेदन लेने हेतु कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी है।