
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हमला: बदहाल सड़कों पर हाईकोर्ट की फटकार, सरकार पर लापरवाही का आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश की जर्जर सड़कों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट की फटकार सरकार की अकर्मण्यता का सबूत है। रखरखाव और मरम्मत के अभाव में लोग रोज हादसों का शिकार हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हमला – बदहाल सड़कों पर हाईकोर्ट की फटकार को सरकार की नाकामी बताया
रायपुर, 05 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर उच्च न्यायालय, बिलासपुर की कड़ी फटकार को भाजपा सरकार की अकर्मण्यता करार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद से न तो नए सड़क निर्माण हो रहे हैं और न ही रखरखाव और मरम्मत का काम।
वर्मा ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग केवल सड़क किनारे रंगाई-पुताई और नेताओं-मंत्रियों के पोस्टर लगाने तक सीमित हो गए हैं। वहीं खराब सड़कों की वजह से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए “स्टडी” का बहाना बना रही है।
उच्च न्यायालय ने भी सरकार से सख्त लहज़े में सवाल किया है –
“क्या स्टडी करने में दो-तीन जन्म का समय लगेगा? आप नहीं तो क्या हम सड़कें बनाएँ?”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर ग्रामीण सड़कों तक की हालत जर्जर हो चुकी है। रायपुर-बिलासपुर हाईवे समय से पहले ही दरारों से भर गया है, कवर्धा-चिल्फी-जबलपुर मार्ग उखड़ चुका है, खरोरा-ग्रासिम-सुहेला रोड, बिलासपुर-पेंड्रीडीह और रायगढ़ मार्ग पर भी हालात बदतर हैं। कवर्धा मुख्यालय में तो सड़क ढूंढना मुश्किल है और गड्ढों में गिरकर लोग रोजाना हादसों का शिकार हो रहे हैं।
वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ की परवाह नहीं है और उसकी निष्क्रियता की पोल अब हाईकोर्ट ने भी खोल दी है।












