कोरिया : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा सम्पन्न, 13 अप्रैल तक आपत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
आदवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री डी.डी. तिग्गा ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 03 अप्रैल को शासकीय आदर्श रामानुज उ.मा.वि. बैकुण्ठपुर तथा आदर्श रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में लिखित परीक्षा आयोजित हुई। उन्होने बताया कि परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को प्राप्त अंको के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने की स्थिति में 13 अप्रैल तक अपरान्ह 5.30 बजे तक अपनी आपत्ति कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया में उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं, जिसका निराकरण दिनांक 18 अप्रैल 2022 तक किया जाना है।