
गिरदावरी की ऑनलाइन प्रविष्टि समय पर करें – प्रभारी कलेक्टर
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक समपन्न
गिरदावरी की ऑनलाइन प्रविष्टि समय पर करें – प्रभारी कलेक्टर
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं तथा निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 1 अगस्त 2021 से शुरू हुए गिरदावरी कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि पटवारियों द्वारा की जा रही गिरदावरी कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करें तथा गिरदावरी करने के पश्चात इसकी ऑनलाइन प्रविष्टि भी समय पर कराये। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदारों को गिरदावरी का रेंडम जांच करने तथा कम गिरदावरी करने वाले पटवारियों का चिन्हांकन कर प्रगति लाने निर्देशित किया।
प्रभारी कलेक्टर ने 5 विकासखंडों में इस सत्र से संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में निर्माण कार्य, शिक्षकों की भर्ती तथा विद्यार्थियो के प्रवेश की समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को चयनित शिक्षकों की नियुक्त आदेश शीघ्र जारी करने तथा मैनपाट में विद्यार्थियां की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसीप्र कार सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को निर्माण कार्य 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों की समीक्षा करते हुए आरईएस के एसडीओ को निर्देशित किया कि जनपद सीईओ से सतत समन्वय कर समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करायें।
प्रभारी कलेक्टर ने रीपा के विस्तार के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो और गोठान चिन्हांकित कर आजीविका गतिविधियों के अनुसार इकाई स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोठानो में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, गोठान में रीपा के तहत औद्योगिक इकाई स्थापना, चारागाह विकास, मुर्गी शेड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ पंकज कमल, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, तनुजा सलाम, संतनदेवी जांगड़े, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, एसडीएम तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।