
गरियाबंद,!मैनपुर के माध्यमिक शाला ढोड़रा में नशे की हालत में मिले प्रधान पाठक व शिक्षक।
गरियाबंद से भूपेंद्र कुमार साहू की रिपोर्ट: शिक्षा का मंदिर जहां बच्चों का भविष्य बनाया जाता है ,वहीं वहां प्रधान पाठक और शिक्षक के द्वारा नशे में धुत होकर के स्कूल का संचालन कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ,बच्चों का भविष्य को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है, मामला गरियाबंद -मैनपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोड़रा का है जहां पर पूर्व प्रधान पाठक शशि शेखर पांडे व शिक्षक खीर सिंह नेताम के द्वारा शराब से धुत होकर विद्यालय का का संचालन कर रहे हैं,,, दरअसल आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक मैनपुर के ढोड़रा मिडिल स्कूल में पढ़ाने की बजाय शिक्षक कुछ दिनों से रोजाना दारु मुर्गा की पार्टी करने में मशगूल हैं नशे में धुत शिक्षक छोटी-छोटी बातों पर बच्चों की कान की खिंचाई और पिटाई भी करते हैं इस करतुत को छात्रों ने अपने परिजनों को बताई तो आज ग्रामीणों ने शिक्षकों को रंगे हाथों पकड़ कर पकड़ने की योजना बनाई
प्रधान पाठक शशि शेखर पांडे और शिक्षक खिरसिंह नेताम शराब के नशे में स्कूल पहुंचे बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीण यह माजरा देख कर हैरान हो गए सरपंच प्रतिनिधि सोपसिंह नेताम ने संकुल समन्वयक जगजीवन ठाकुर को मौके पर बुला लिया शराब के नशे में शिक्षकों का हालत है कि अच्छे से खड़े नहीं हो पा रहे इतना नशे में टल्ली हो गए हैं।
शिक्षक खिरसिंह नेताम बिना सहारे के खड़ा भी नहीं हो पा रहा है जबकि प्रधान पाठक शशि शेखर पाड़े नशे में धुत होकर एक स्कूली छात्र के कान खिंचाई कर दी आक्रोशित अभिभावक अब शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं जब शिक्षक की ऐसी हरकत करेंगे तो बच्चों को कैसी शिक्षा देंगे ,संकुल समन्वयक जगजीवन ठाकुर नशेड़ी शिक्षक और प्रधान पाठक की शिकायत बीईओ से करने की बात कही है अब अभिभावकों को ठोस कार्रवाई का इंतजार है।