
जिले में 14 और गोठानो को बनाये जाएंगे मॉडल- कलेक्टर
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
जिले में 14 और गोठानो को बनाये जाएंगे मॉडल- कलेक्टर
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जिले में 14 और गोठानो को मॉडल गोठान के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में 2-2 और गोठानो को मॉडल बनाए इसके लिए स्थानीय संसाधन की उपलब्धता तथा मांग के अनुसार इकाई स्थापित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में वर्तमान में 14 मॉडल गोठान बनाये गए है। इसी तरह 14 और मॉडल गोठान बनाना है जिसमे रीपा के तहत औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी । इससे गोठान में विविध गतिविधियां संचालित होगी और समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होगी। उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर जनपद के अजिरमा एवं सुखरी गोठान को मॉडल बनाया जाएगा। अजिरमा गोठान में टोपो किट निर्माण तथा सुखरी गोठान में सब्जी नर्सरी तैयार किया जाएगा।
बतौली जनपद के सुआरपारा गोठान में तेलघानी स्थापित कर खाद्य तेल उत्पादन तथा बासेन गोठान में फेंसिंग पोल और चेन लिंक फेंसिंग निर्माण किया जाएगा। लुण्ड्रा जनपद के लमगांव गोठान में वाल पुट्टी निर्माण तथा महोरा में डिटर्जेंट पावडर निर्माण, लखनपुर जनपद के सिरकोतंगा एवं कुसु गोठान में फ्लई ऐश ईंट निर्माण ,मैनपॉट के डांगबुड़ा में गुड़ प्रोसेसिंग तथा बन्दना गोठान में माहुल पत्ता से दोना पत्तल निर्माण, उदयपुर जनपद के पुटा एवं जजगा गोठान में फेंसिंग पोल निर्माण तथा सीतापुर जनपद के लीचिरमा एवं करगांव में दाल प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को उत्पादन एवं विपण की बारीकी से अध्ययन कर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देभ दिये।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत सभी गोठानों में गोबर खरीदी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी गोठानों गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी के लिए रजिस्टर संधारित करें। उन्होंने रक्तदान अभियान के तहत हमर खून बचाही जिंदगी अभियान में रक्तदान करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने गणेश उत्सव में मूर्ति की ऊंचाई तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन शासन के निर्देशानुसार समितियों को कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर ए.एल ध्रुव, तनुजा सलाम, संतन देवी जांगड़े, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।













