
महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कोविड-19 के हाॅस्पिटल के कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया गया – रामलखन सिंह पैकरा
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// महारानी दुर्गावती की बलिदान दिवस पर जन जाति गौरव महिला समाज सरगुजा के द्वारा कोविड हाॅस्पिटल अम्बिकापुर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करे है चित्किसक एवं स्टाफ नर्स, एम्बूलेष चालक सफाई सैनिको का अंगोछा स्टाल एवं पौधा भेेंट कर सम्मान किया गया। सर्वप्रथम विरांगना महारानी दुर्गावती की छाया चित्र पर धूपबत्ति जलाकर के अतिथियों के द्वारा कार्यक्रमों का शुभारंभ किया इस अवसर पर जन जाति गौरव समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेेश सचिव रामलखन सिंह पैकरा ने महारानी दुर्गावती को देश धर्म समाज भारत माता के लिए संंघर्ष करते हुऐ बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कोविड काल में कोरोना योद्धा के रूप में कोविड अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्स स्टाप के सभी लोग देश समाज के लिए कार्य करते हुये नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से सम्पूर्ण समाज मेरा है इस भाव कार्य करने हेतु जनजाति गौरव महिला समाज सरगुजा की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं का हृदय से अभिनन्दन किया इस अवसर पर जिलामुख्य अधिकारी डाॅ. लखन सिंह ने समाज के सम्मान कार्यक्रम का सराहना करते हुये कहा महारानी दुर्गावाती जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान के लिए साधु वाद देते हुये कहा की महारानी दुर्गावती महिला होते हुये भी देश समाज के लिय शहादत हुई जो हम सभी के लिए गौरव की बात है मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. रमेश जी ने भी महारानी दुर्गावती के जीवन का प्रकाश डालते हुऐ उनके जीवन से प्रेरणा के लेने की बात कही इस अवसर पर कार्यक्रम में आभार प्रक्ट करते हुए जनजाति गौरव महिला समाज के अध्यक्ष अनामिका पैकरा ने कोविड अस्पताल में कोरोना वारिस का सम्मान करने अनुमति प्रदान करने हेतु मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डाॅ. लखन सिंह एवं डीन डाॅ.. रमेश जी डाॅ. बी आर सिंह एवं समस्त हाॅस्पिटल स्टाप धन्यवाद व आभार वक्त किया इस अवसर पर डाॅ. आफरीन, डाॅ. मुस्कान, डाॅ सुप्रिया, प्रियंका कुरीन , ध्रुवपति राज , रषमुक मसि, सुमन सिंह, कुमारी ममता पैकरा, एवं जनजाति गौरव समाज के संभागीय कोषाध्यक्ष संजय सिंह जिला सचिव इंन्द्र भगत, नगर अध्यक्ष शंतोला सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष आरूणा सिंह, नीलू सिंह, रमेेश पैकरा सुनिया मंडल, कुमारी नेहा सिंह, सहित समाज के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित हुऐ।