
खेल में हार-जीत तो लगा रहता है : अभय।
भैयाथान:- विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कसकेला में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच बैजनाथपुर व कसकेला के मध्य खेला गया जिसमें बैजनाथपुर की टीम विजयी रही। जितने वाले टीम को 11 हजार व उपविजेता को सात हजार पांच सौ रुपये नगद मुख्यातिथि के हाँथो प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभय प्रताप सिंह ने कहा की खेल में हार जीत तो लगी रहती है, एक पक्ष जीत जाता है तो वहीं दूसरे पक्ष को हार का स्वाद चखना पड़ता है, हारने वाला पक्ष निराश न हो बल्कि नये ऊर्जा के साथ पुनः आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तत्पर रहें। श्री सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मंच के माध्यम से दोनों टीमों को ड्रेस देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम को राजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, पंच जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित हुये।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]