
लाईफ लाईन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आने वाले सैकड़ों मरीजों के भोजन व्यवस्था के लिए सब्जी मंडी सिलफिली निशुल्क सब्जी का आपूर्ति करेगा!
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ आज मंडी के पदाधिकारियों द्वारा निःशुल्क कद्दू, टमाटर और अन्य सब्जियों की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन के द्वारा इस शिविर में प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक मरीज और उनके परिजनों को दोनो टाइम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, निःशुल्क भोजन व्यवस्था का संचालन सहयोग से किया जा रहा है। इस संबंध में जनसहयोग में भागीदारी हेतु कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा सिलफिली सब्जी मंडी के अध्यक्ष अभय और सचिव बबलू से भेंट की गई इसी कड़ी में आज बुधवार को सिलफिली मंडी के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा निःशुल्क सब्जियां जिला प्रशासन को लाइफ लाइन शिविर हेतु उपलब्ध कराई गई हैं। उल्लेखनीय है कि सब्जी के उत्पादन के क्षेत्र में सिलफिली ग्राम पंचायत का आसपास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है, जहां से सैकड़ों टन सब्जियां प्रतिदिन विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों को जाती है।
इसके साथ ही सब्जी मंडी सिलफिली के पदाधिकारियों द्वारा मानवता के यज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसके अनुक्रम में उनके द्वारा प्रतिदिन आवश्यकतानुसार सब्जियों का लाइफ लाइन शिविर में निशुल्क वितरण किया जाएगा। उनके इस सक्रिय भागीदारी हेतु जिला कलेक्टर द्वारा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही और सम्मानीय नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा हैं कि वह इस महती कार्य में सहभागी बने और प्रशासन का सहयोग करें।