
करोना वारियर मान सभी पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को निःशुल्क करोना वैक्सीन लगाया जाए – अफरोज खान
प्रदेश खबर बिश्रामपुर – जिले के वरिष्ठ पत्रकार और नगर पंचायत भटगांव के एल्डरमैन अफरोज खान ने सूरजपुर कलेक्टर और सीएमएचओ को पत्र लिखकर मांग की है की सूरजपुर जिले के समस्त मीडिया कर्मियों ,पत्रकारो, हॉकरो को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने लगाया जाए. कलेक्टर सूरजपुर को दिए मांग पत्र में उल्लेख किया गया है, कि छ ग शासन के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वारियर के रूप में मान्यता देकर स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, पंचायत कर्मियों को निशुल्क करोना वेक्सीन लगाया जा रहा है. इस महामारी के समय में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया कर्मी, पत्रकार साथी समस्त विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न्यूनतम साधन में काम कर रहे हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है. जिससे कि पत्रकारों को भी संक्रमण होने का खतरा है. इस हेतु उम्र की बाध्यता हटा कर सभी उम्र के पत्रकारों को करोना वैक्सीन निःशुल्क लगाने की जरूरत है. जिससे वह समाज में पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर सकें. उन्होंने मांग की है की जल्द से जल्द मीडिया से जुड़े लोगों को भी प्राथमिकता देते हुए वैक्सीन (टीका)लगवाया जाए.
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]