
स्वीकृत प्रकरणों को बैंक शीघ्रता से ऋण राशि वितरित करें : लंबित प्रकरणों को स्वीकृत करें
गरियाबंद:बैंकों के कामकाज से संबंधित 31 वां जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सभी बैंकर्स से कहा है कि वे शासकीय योजनाओं के तहतबैंकों में भेजे गये प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करें।
बैंकर्स भी स्वयं प्रकरण स्वीकृत करने पहल करें तथा स्वीकृत प्रकरणों का वितरण भी सुनिश्चित करें।बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि एम.व्ही पेढारकर, बैंक ऑफ बड़ौदा के रिजनल मैनेजर सुनील त्रिवेदी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रियब्रत साहू, अग्रणी बैंक अधिकारी राजीव रंजन एवं जिले के बैंकर्स व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठकमेंजिला पंचायत सीईओ ने बैंकर्स को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप तय समय
सीमा में प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिये।
छोटे एवं समूहों के लोन प्रकरणों को शीघ्रता से स्वीकृत करते हुए उन्हें लोन उपलब्ध करायें। बैठक के प्रारंभ में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। समिति की 31वीं तिमाही बैठक में जिले में बैंकिंग एवं विकास के आधारभूत आंकड़ों की प्रस्तुतिकरण करते हुए उनकी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बैंकों के कामकाज का सही विशलेषण के लिए सही आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सीईओ श्री अग्रवाल ने शासकीय प्रायोजित योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जिला अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डेयरी, मत्स्य पालन से संबंधित प्रकरणों का शीघ्रता से ऋण स्वीकृत करने के लिए बैंकर्स को अतिरिक्त पहल करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि वित्तीय जागरूकता शिविर के तहत हर बैंक शाखा माह में कम से कम एक शिविर का आयोजन करें। प्रधानमंत्री जनधन खातों में लेनदेन बढ़ाने तथा बीमा का नियमित भुगतान करने भी कहा गया है। सभी विभागों को कहा गया है कि वे लक्ष्य के डेढ़ गुणा प्रकरण बैंकों को प्रेषित करें। प्राप्त बैंक प्रकरणों को समय पर स्वीकृति प्रदान करें और प्रकरण निरस्त होने पर कारण सहित जानकारी हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित रहे बैंकर्स और अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 13 बैंकों के कुल 54 शाखाएं कार्यरत है। जून 2021 तिमाही में ऋण जमा अनुपात 45.90 प्रतिशत रहा। जिले में प्रधानमंत्री जनधन के 7 लाख 2 हजार 845 खाते है।